भोपाल: डॉ.चंद्र बहादुर दांगी द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु पुलिस योद्धा को दी महत्वपूर्ण जानकारी

निशातपुरा थाना परिसर मे डाँ. चंद्र बहादुर दाँगी द्वारा कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपाय तथा आत्मविश्वास बढाने व निडर व सतर्क रहने संबंधी जानकारी दी गई पुलिस प्रशासन के तमाम जवान रहे मौजूद


भोपालः थाना निशातपुरा परिसर मे समस्त पुलिस स्टाफ व नगर सुरक्षा समिति के जवानो को डाँ. चंद्र बहादुर दाँगी (सीनियर साईंटिस्ट व निदेशक पैरामेडिकल आर के डी एफ यूनिवर्सिटी) द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश सिन्हा एवं थाना निशातपुरा द्वारा प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी मे समस्त जवानो से उनके स्वास्थ्य के संबंध मे चर्चा कर कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपाय तथा आत्मविश्वास बढाने, निडर व सतर्क रहने संबंधी ज्ञानवर्धन किया गया प्रतिदिन सुबह उठकर मेडीटेशन करने की सलाह दी गई डाँ. साहब द्वारा अपनी लैब मे आयुर्वेदिक पद्धति से तैयार किया गया काडा समस्त जावनो को प्रदाय किया गया जिसे आगे भी प्रतिदिन समस्त जवानो को प्रदाय किया जावेगा,


 जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा निशातपुरा थाना प्रभारी श्री महेंद्र सिंह चौहान व समस्त स्टाफ द्वारा डाँ. दांगी का आभार व्यक्त किया गया।