भोपाल: मज़हब और सम्प्रदायिक्त कि दीवारों को तोड़ कर रहे है ग़रीब परिवारों की मदत ,बन रहे है इंसानियत की ज़िंदा मिसा ऐसा ही एक ट्रस्ट सामने आया है
जामिया सआदतुल उलमा ट्रस्ट मेघनगर झाबुआ का
जो मदरसा शरीफिया शारदा नगर की जानिब से लॉक डाउन के पहले ही चरण से ग़रीब परिवारों की मदत कर रहा है ट्रस्ट के मध्य से ग़रीब बे सहर लोगो को 15-15 किलो गेंहू बांटे जा रहे है
वही ट्रस्ट के जिमेदार मोहम्मद ख़ुदामा का कहना है धर्म और मज़हब की दीवारों को तोड़ इंसानियत को आगे रख सभी वर्ग के लोगो की ट्रस्ट द्वारा मदत की जा रही है अभी तक शारदा नगर अन्ना नगर फिज़ा कॉलोनी एवं 325 परिवारों को गल्ला वितरण कर चुके है और आगे भी करते रहेंगे
पत्रकार राजेश आर्य,,,,,✍🏻