संक्रमण से ठीक होने वाली 55 साल की महिला ने कहा- एक पल के लिए लगा था कि बीमारी के कारण बेटे ने छोड़ दिया है, डॉक्टरों ने समझाया तो हिम्मत आई

 मध्यप्रदेश में कोरोना का सबसे ज्यादा संकट स्वच्छता में नंबर वन इंदौर में देखा जा रहा है। हर दिन यहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच अच्छी खबर यह है कि कुछ मरीज ठीक होकर अपने घर लौट भी रहे हैं। ऐसी ही एक कहानी है 55 साल की सकीना की। उन्होंने कोरोना के साथ डायबिटीज की लड़ाई भी लड़ी।


सकीना ने बताया, 'मैं पहले से ही डायबिटीज की पेशेंट हूं। हल्की सर्दी-खांसी हुई थी। कुछ दिन में बुखार और फिर निमोनिया हो गया। हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। डॉक्टर के कहने पर कोरोना की जांच कराई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। बेटे ने यह बात मुझे नहीं बताई। इस बात से बहुत धक्का लगा।'


मुझसे कोई मिलने नहीं आता था, तो बुरा लगता था- सकीना


सकीना ने बताया कि हम बुरी तरह से डर गए थे। लग रहा था पता नहीं अब क्या होगा, क्योंकि कोरोना के बारे में बहुत कुछ सुना था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेरे बेटे-बहू ने कुछ दिन तक तो बताया ही नहीं कि मुझे क्या हुआ है। मेरे परिवार में बेटा, बहू और दो बच्चे हैं पर मुझसे काेई मिलने नहीं आता था। उनकी बहुत याद आती थी। लग रहा था कि बीमार होने की वजह से उन्होंने मुझे अकेला छोड़ दिया है।


मुझे भरोसा था कि मैं ठीक हो जाऊंगी: सकीना


उन्होंने कहा, 'फिर मुझे डॉक्टर ने समझाया कि मुझे कोरोना हुआ है, इसलिए वे मिल नहीं सकते। जब जाकर आत्मविश्वास बढ़ा। शुगर के मरीज का इम्युनिटी सिस्टम 50% तक कम हो जाता है। लेकिन, मुझे भरोसा था कि मैं ठीक हो जाऊंगी। जब रिपोर्ट निगेटिव आई और जब पता चला कि अस्पताल से छुट्टी होने वाली है, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।'


Popular posts
दिल्ली के कोरोना क्वारैंटाइन सेंटर में जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी, मेडिकल स्टाफ पर थूक फेंका; केस दर्ज
दिल्ली के मोहल्लों में फल-सब्जी बेचने वालों के आधार कार्ड चेक हो रहे, मुस्लिम मिले तो उन्हें भगा दिया जाता है
सस्ते दाम पर गाड़ी दिलाने के नाम पर की ठगी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Image
भोपालःशराब की दुकान खुलने से चल रहा विवाद स्कूल, कॉलेज जे छात्र छात्रयो को हो रही परेशानी
Image
भोपाल: डॉ.चंद्र बहादुर दांगी द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु पुलिस योद्धा को दी महत्वपूर्ण जानकारी
Image