थाना निशातपुरा पुलिस द्वारा तीन ट्रक चोरों को किया गिरफ्तार ,सुनसान जगहों पर खड़े वाहन की रैकी कर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
भोपला:पुलिस द्वारा तीन ट्रक समेत 3 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार कुल ट्रक की की कीमत 37 लाख बताई जा रही है जिसमे एक आयशर ,,डम्फर,औऱ एक ट्रक जो कि आरोपियों द्वारा खोल कर बेच दिया जिसका कुछ खुला हुआ सामान समेत जप्त कर लिया गया है आरोपियों ने ट्रक थाना निशातपुरा क्षेत्र, थाना बिलखिरिया क्षेत्र एवं थाना ईंटखेड़ी क्षेत्र से चोरी करना बताया है पुलिस द्वारा ट्रको को अलग अलग जगहों से जप्त किया गए है आपको बता दें दोनों आरोपी निशार अली ,राजा उर्फ गोहर अली, सुनसान इलाके में खड़े ट्रकों की जांच पड़ताल कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे एक आरोपी ट्रक चलाता था और दूसरा मोटरसाइकिल से ट्रक के आगे आगे चल ,आगे होने वाली गड़बड़ी से फोन पर समय समय पर सूचना देता रहता था इसी तरह यह जबलपुर ले जाकर शकील नामक व्यक्ति के पास ट्रक कटवा दिया करते थे और गाड़ी के पार्ट को अलग अलग कर बेच देते थे
आरोपियों से पूछताछ जारी है और भी खुलासा होने की संभावना है
पत्रकार राजेश आर्य