भोपाल महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर की 71 लाख की ठगी:

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर धोखाधडी कर महिला  से 71 लाख रुपये ठगने वालों की टीम का आईवीरियन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार-



 भोपाल :आवेदक नरेश मुदगल पिता आरण्एण् मुदगल उम्र 45 साल निवासी इन्द्रपुरी भोपाल ने एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि मेरी बहन प्रीति शर्मा पत्नी अमित शर्मा से एक विदेशी व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की और उसे पार्सल द्वारा एक करोड़ रुपये का कीमती तोहफा भेजने का बहाना किया। मेरी बहन पार्सल भेजने बाले व पार्सल डिलेवर करने बाले दो अज्ञात व्यक्तियों के झांसे में आ गई और उस पार्सल को प्राप्त करने के लिये पार्सल डिलेवरी चार्जए एन्टी मनी लॉण्डरिंग फीसए एण्टी टेररिज्म सर्टिफिकेटए टेक्स आदि के नाम पर 13 अलग.अलग बैंक खातों में करीबन 71लाख रुपये की राशि जमा करा दी। बाद में उन व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाईल फोन आदि बंद कर दिये। आवेदक द्वारा प्रस्तुत की शिकायत जांच के दौरान बैंक खातोंए अनावेदकों के मोबाईल नंम्बरों की व अन्य तकनीकी जानकारियां प्राप्त की गई 


 आरोपी जोसेफ डायजो पिता जॉन नोको उम्र 30 साल नि. स्थाई आविद्जान ;आईवॉरियन (रिपब्लिक कोट डिवायर) हाल नि. 1.ए पॉकेट बी.66, ओमिक्रोन, ग्रेटर नोएडा थाना कासना गौतम बुद्ध नगर उप. को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उक्त अपराध के मास्टरमाईण्ड आरोपी अबूह मारवलस उच पिता अबूह उम्र 23 वर्ष नि. हाल निहार विहार दिल्ली स्थाई निवासी नाईजीरिया को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
अभी पूछताछ जारी है 


पत्रकार राजेश आर्य


Popular posts
दिल्ली के कोरोना क्वारैंटाइन सेंटर में जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी, मेडिकल स्टाफ पर थूक फेंका; केस दर्ज
दिल्ली के मोहल्लों में फल-सब्जी बेचने वालों के आधार कार्ड चेक हो रहे, मुस्लिम मिले तो उन्हें भगा दिया जाता है
सस्ते दाम पर गाड़ी दिलाने के नाम पर की ठगी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Image
भोपालःशराब की दुकान खुलने से चल रहा विवाद स्कूल, कॉलेज जे छात्र छात्रयो को हो रही परेशानी
Image
भोपाल: डॉ.चंद्र बहादुर दांगी द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु पुलिस योद्धा को दी महत्वपूर्ण जानकारी
Image