भोपाल राजधानी में नकली सीमेंट बना रहे फैक्ट्री में क्राइम ब्रांच की छापामार कार्यवाही, आरोपी ब्रांडेड कंपनी की बोरी में नक़ली सीमेंट भरकर करते थे सप्लाई
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम अरवलिया में एक मकान में कदीर मियां नामक व्यक्ति जो नकली सीमेंट बनाता है अपने मकान अवलिया से नकली सीमेंट भरकर परवा खेड़ा मेन रोड पर स्थित गोदाम में लाकर ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों की बोरियों में भरकर सप्लाई करता है क्राइम ब्रांच द्वारा दबिश दी गई जिसमे अरवलिया में काफी मात्रा से कच्चा माल ,चक्की जिससे सीमेंट पीसकर बनाया जाता है वही परवा खेड़ा स्थित गोदाम से सीमेंट का ढेर एवं ब्रांडेड कंपनियों की प्रिंट भरी बोरिया काफी मात्रा में जप्त की गई आरोपी पुरानी सीमेंट को पीसकर उसमें नकली मटेरियल मिलाकर सीमेंट बनाते थे मेन आरोपी कादिर मिया पुलिस के अभ्यास होने पर मोके से रफूचक्कर हो गया कारखाने में काम करने वाले दो व्यक्ति को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है आरोपी कदिर की गिरफ्तारी होने पर कई खुलासे होने की संभावना है
पुलिस द्वारा , एक चक्की, भरी हुई सीमेंट की बोरियां लोडिंग ऑटो ,नकली सीमेंट बनाने का मटेरियल एवं एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मोके से जप्त कर लिया गया है
पत्रकार राजेश आर्य