भोपाल थाना शाहजहाँ बाद क्षेत्र में किराये के मकान में चल रहा देह व्यपार ,पुलिस द्वारा दबिश दी गई 4 महिला व 2 पुरूष समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
आज दिनांक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि इस्लामी गेट के पीछे राजा भाई के किराये के मकान में कुछ अवैधानिक गतिविधियां चल रही है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर योजनाबद्ध तरीके से थाना शाहजनाबाद पुलिस टीम द्वारा आज रात्रि घटना स्थल बकरी वाली मस्जिद के पीछे इस्लामी गेट के पास राजा भाई के किराये के मकान में रेड कर 4 महिलाओं व 2 पुरूष 1- फैजान पिता रफ़ीक उम्र 26 साल निवासी राजा भाई का किराया का मकान इस्लामी गेट एवं 2- शाकिर पिता रफ़ीक उम्र 28 साल निवासी राजा भाई का मकान इस्लामी गेट को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है, जिनके विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3,4,5 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पत्रकार, राजेश आर्य ✍🏻