थाना खजूरी सड़क को मिली बड़ी सफलता लुटेरे का किया 20 घंटे में पर्दा फर्श:

 


भोपाल खजुरी थाना क्षेत्र में आरोपी ने मदत के नाम पर दिया बड़ी लूट को अंजाम ,आरोपी चाकू दिखाकर मोटरसाइकिल लेकर हुए रफूचक्कर 


फरियादी शाहिद  खान पिता अब्दुल हबीब खान उम्र 40 साल नि गुरुद्वारे के पीछे ऐशबाग भोपाल ,व्यक्ति ने थाने में आकर रिपोर्ट की मैं अपनी मोटर साईकिल से पीथमपुर से भोपाल आ रहा था कि रास्ते में सीहोर बाईपास पर मेरी तबीयत खराब हो गई पीछे से आ रहे ऑटो को रोककर बताया कि मेरी तबीयत खराब है मेरी मोटरसाइकिल से मुझे हलालपुरा बस स्टेण्ड लालघाटी छोड़ने का बोला तो ऑटो से एक लड़के ने उतर कर मेरा हेलमेट लिया और  बोला कि में तुम्हे हलालपुरा बस स्टैंड छोड़ देता हूं फिर मेरी गाड़ी चलाने वाले लड़के ने खजूरी के आगे बाईपास चौराहे पर रोका और जैसे ही कुछ समय बाद ऑटो से उसके साथी दोनों ने आपस में बातचीत की और मोटरसाइकिल छीनने का प्लान बनाया प्लान अनुसार विनोद रैकवार मोटरसाइकिल लेकर फरियादी को पीछे बैठा कर खजुरी बाईपास से मुबारकपुर की ओर से बोल कर ले गया जिसे प्लान अनुसार  ओवर ब्रिज के पास वाले सुनसान रोड पर ले गए ऑटो से शाहिद व मनोज आने जाने वालो पर निगरानी कर रहे थे तभी फरियादी से मार पीट कर चाकू दिख कर गाड़ी छीन कर आरोपी  रफूचक्कर हो गए पुलिस ने सी.सी.टी.वी की मदत से तीन आरोपियों को गिरफतार कर आरोपी के पास से MP04QT 3305 हौंडा मोटरसाइकिल व अवैध हथियार जप्त किये आरोपियों पर अपराध क्रमांक 43/2020धारा 392 भादवि कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है
आरोपी के कब्जे से लूटी गई  वाहन कुल कीमत 4 लख मशहूका बरामद , मामलों में और भी खुलासे  होने की संभावना


1,आरोपी विनोद रैकवार पिता फूलसिंह उम्र 22 नि. अष्टआ जिला सीहोर
2,आरोपी शाहिद खान उर्फ पागल पिता  शौकत खान उम्र 22 नि, पुतलीघर टीला जमालपुर
3,आरोपी मनोज सूर्यवंशी पिता मदन सूर्यवंशी उम्र 35 नि, गंज बासौदा जिला विदिशा 


पत्रकार ,राजेश आर्य 


Popular posts
दिल्ली के कोरोना क्वारैंटाइन सेंटर में जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी, मेडिकल स्टाफ पर थूक फेंका; केस दर्ज
दिल्ली के मोहल्लों में फल-सब्जी बेचने वालों के आधार कार्ड चेक हो रहे, मुस्लिम मिले तो उन्हें भगा दिया जाता है
सस्ते दाम पर गाड़ी दिलाने के नाम पर की ठगी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Image
भोपालःशराब की दुकान खुलने से चल रहा विवाद स्कूल, कॉलेज जे छात्र छात्रयो को हो रही परेशानी
Image
भोपाल: डॉ.चंद्र बहादुर दांगी द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु पुलिस योद्धा को दी महत्वपूर्ण जानकारी
Image