भोपाल आई एस बीटी पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध सोना चांदी व नगदी आरोपियों से बरामदी की गई बरामदगी को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है
भोपाल मेन रोड आईएसबीटी पर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग कर चलानी कायर्वाही की जा रही थी, इसी दौरान टू व्हीलर सुजुकी स्वीस एमपी 04 एस के 0348 को रोक कर चेक करने पर नाम पता पूछा तो आपना नाम सतेन्द्र सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 35 साल ग्राम खुटवासा थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद हाल चन्क्यपुरी चौराहा के पास ऐशबाग भोपाल व लक्की कुशवाह पिता राम सिंह कुशवाहा उम्र 20 साल नि. ग्राम काछी वार्ड .12 साँची जिला रायसेन बताया सतेन्द्र सिंह के पास रखा कला बैग जिसमे दो पैकेट पैक चांदी कि सिल्ली एवं अन्य पैकेटो में सोने का सामान व नगदी रुपये रखे पाए जाने पर वैध कागज़ नही होने से बंद पैकेटों को खोल कर देखने पर चांदी 23 किलो 400 ग्राम ,सोना 384 ग्राम, नगदी रुपये 961300, कुल 32 लाख की मशरूका पुलिस द्वारा जप्त की गई आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा 01/2020धारा 102 जा.फो.में जप्त कर कार्यवही की गई
पत्रकार ,राजेश आर्य