भोपला थान हनुमानगंज पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, 7 लाख कीमत के मोबाइल किए बरामद:
थाना हनुमानगंज मैं दिनांक 3/1/2020 को फरियादी तौफीक खान पिता मो. शफीक खान द्वारा लोको गेट मस्जिद के पास स्थित दुकान में मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट की गई मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का ओम प्लाजा होटल के सामने खड़ा है जो सस्ते दाम में मोबाइल बेचने की बात कर रहा है पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर राजेश उर्फ राजद को दर दबोचा ,पूछताछ करने पर अपने साथी शिवराज के साथ चोरी करना काबुल किया पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से कुल 68 नग स्मार्टफोन तथा चार्जर बरामद किए गए
आपको बता दें कि दोनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं दोनों एक माह पूर्व ही विदिशा जेल से छूट कर आए थे दोनों ने जेल में रहने के दौरान भोपाल आकर चोरी करने की प्लानिंग बनाई थी और उक्त घटना करने से पहले दिन के समय छोला रोड आकर मोबाइल दुकान की जांच - पड़ताल की और रात के समय रेलवे कॉलोनी की तरफ से दुकान की छत पर चढ़कर रेलवे के लोहे की पट्टी से छत खोदकर दुकान के अंदर घुस गए दुकान में रखे मोबाइल को चोरी कर आरोपी राजेश के मंडीदीप स्थित किराए के मकान में जाकर आपस में मोबाइल का हिस्सा बाँट किया दोनों ने अपने हिस्से में आए मोबाइल को छुपाकर रखते थे और कुछ दिनों बाद मोबाइल बेचने की योजना बनाते थे आरोपी ने मोबाइल को छुपाने के लिए मोबाइल के डिब्बों को जला दिया करते थे ताकि किसी को शक ना हो दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक -13/2020 धारा 457/380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया है
पत्रकार राजेश आर्य, ✍🏻