भोपाल मेडिकल स्टोरों पर अवैध रूप से बेची जा रही नशे की दवाई शासन और प्रशासन की टीम ने की छापेमारी, मेडिकल संचालकों के खिलाफ की कार्यवाही:
जहाँ देशभर में नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं वही नशे से जुड़ा एक बड़ा मामलाएअजधानी में सामने आया है भोपाल में मेडिकल स्टोरों पर अवैध रूप से नशे की दवाइयां बेची जा रही थी इसी के चलते क्राइम ब्रांच स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने की शहर के एक साथ 6 मेडिकल स्टोरों के ऊपर छापामारी की कार्यवाही ,जिसमे अनियमिकता रूप से नशे एव गर्भपात की दवाइयां पाएगी जो की डॉक्टर की बिना परमिशन के बेची जा रही थी मेडिकल संचालको पर शासन प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई, स्वास्थ विभाग को काफ़ी समय से मिल रही थी इन मेडिकल संचालको के ख़िलाफ़ शिकायरे, शहर के ऐसे मेडिकल स्टोरों को खंगालने मे जुटी हुई है टीम, क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मेसर्स नमो मेडिकल स्टोर इंद्रपुरी भोपाल, मेसर्स चौहान मेडिकल स्टोर ऐशबाग भोपाल, मेसर्स शिव मेडिकल स्टोर हर्षवर्धन नगर भोपाल, मेसर्स दिलीप मेडिकल सी सेक्टर कोलार रोड भोपाल, मेसर्स अमित मेडिकल स्टोर ललिता नगर कोलार रोड भोपाल, अनुपम मेडिकल स्टोर कोलार रोड भोपाल की सर्चिग की गयी
पत्रकार राजेश आर्य