क्राइम ब्रांच की राजधनी में नकली जीन्स बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई बड़ी बड़ी ब्रांड कंपनियों के नकली टैग लगयी कॉपिय राइट होलसेल में बेची जा रही थी
जितेंद्र मंगतानी ,गोलू उर्फ प्रकाश राठौर निवासी बैरागढ़
भोपाल के रहने वाले है जिनकी दुकान P.H. इंटरप्राइजेज मारवाड़ी रोड के पास स्थित है सूचना प्राप्त कर क्राइम ब्रांच ने छापे मरी में तक़रीबन 10 लाख रु का हाई ब्रांड डुप्लीकेट जीन्स का माल बरामद किया गया जिसमें लिवाइस,रैंगलर, अरमानी,डीज़ल आदि के ब्रांड शामिल है 4 मंजिला इमारत में चल रहा था कारोबार क्राइम ब्रान ने माल जब्त कर शुरू की जांच अभी फिलहाल एक आरोपी गोलू उर्फ प्रकाश राठौर को गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच की जा रही है
पत्रकार राजेश आर्य✍️