भोपाल 30 फर्स्ट नाइट को बिना परमिशन होटल में परोसी जा रही थी ग्रहको को शराब ,पुलिस द्वारा एक लाख के करीब की शराब जप्त की
भोपाल होटल अरबन कोटयार्ड दाता कॉलोनी में बिना परमिशन के 30 फ़ास्ट नाइट को होटल संचालक द्वारा अवैध तरीके से ग्रहको को शराब पिलाई जा रही थी frv ड्यूटी पर मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही कर थाना कोहेफ़िज़ा ने तकरिवन एक लाख रुपये की शराब जप्त की गई होटल संचालक योगेश वर्मा पिता अनोखी लाल वर्मा निवासी अवधपुरी पर पुलिस प्रशासन द्वारा आबकारी 34 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है मामला अभी विवेचना में है
पत्रकार राजेश आर्य