थाना गौतम नगर में एक चोर पुलिस की पकड़ में ,उसके पास से एक मोटर सायकल व विवों कम्पनी का मोबाइल बरामद किया,कुल कीमती 45,000 हजार/-रूपये बताई जा रही है
मुखबिर से सूचना मिली कि आरिफ नगर मोड पर सादिक की चाय की दुकान के पास एक लडका बिना नम्बर की डिस्कवर मोटर सायकल सस्ते दाम में बेचने की फिराक में है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना गौतम नगर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर संदेही की घेराबंदी कर पकडा गया जिसका नाम पता पूछने पर विजय सोलंकी पिता मोहन सोलंकी उम्र 19 साल निवासी- सेक्टर नम्बर 3 नई बस्ती गांधी नगर भोपाल रहना बताया एवं जामा तलाशी में एक विवों कम्पनी का टच स्कीन मोबाइल बिना सिम का मिलने पर उक्त मोटर साकयल व मोबाइल के अधिपत्य के संबंध में कागजात मांगने पर कोई संतोष जनक जवाब न देने पर संदेही को थाने लेकर आये जिससे शक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया की करीब 3 माह पहले मैने उक्त मोटर सायकल डी0आई0जी0 बंगला अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी की थी जिसकी नम्बर प्लेट तोडकर बडे तलाब मैं फेक दिया था । तभी से बिना नम्बर की मोटर सायकल चला रहा हूॅ। उक्त मोटर सायकल के संबंध में थाने पर चोरी गये वाहन रिकार्ड का अवलोकन करने पर वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर डच्.04.छल्.5321 का होना पाया गया वहीआरोपी से मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर बताया की सुबह ही डी0आई0जी0 बंगला चौराहा पर मोबाइल की दुकान के काउन्टर से चोरी किया है। मोबाइल को चेक करने पर आई.एम.ई.आई. नम्बर 869408048916170 -869408048916162 लिखा होना पाया जो थाना गौतम नगर के अपराध क्रमांक 59/20 धारा 379 भादवि. मोटर सायकल अपराध क्रमांक 513/19 धारा 379 भादवि. का मशरूका पाया गया दोनो प्रकरणो में जप्तषुदा मशरूका कीमती लगभग 45000/- रूपये है। उक्त प्रकरणो में आरोपी से माल बरामद किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मान0 न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण :-
आरोपी - विजय सोलंकी पिता मोहन सोलंकी उम्र 19 साल निवासी- सेक्टर नम्बर 3 नई बस्ती गांधी नगर भोपाल
पत्रकार राजेश आर्य