आपसी रंजिश के चलते युवक की गले मे धार दर हथियार से गाला काट कर की दो बदमाशो ने हत्या
भोपाल जेल परिसर के बाहर घटना सुबह 11:30 बजे के करीब जब मृतक राजा खान नि. अशोकगार्डन जो कि जेल में मिलाई के लिए ,जेल में बन्द आरोपी गुफरान से मिलने गया था वही जेल परिसर के बाहर मृतक राजा का दो आरोपी सलमान और वसीम वह भी जेल में मिलाई करने गए थे वहां किसी बात को लेकर जेल विवाद हो गया जिसके चलते दोनों आरोपियों ने धार दार हथियार से हमला कर दिया जिसकी हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई की मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है ,घटना से एक दिन पहले मृतक का बदमाशों से हुआ था विवाद , सलमान नामक आरोपी पेशेवर बदमाश है जिसके खिलाफ कई अन्य थानों में मामले पंजीवर्द्ध है पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है
पत्रकार राजेश आर्य ✍️