अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार नाबालिक लड़की हुई गायब, पुलिस प्रशासन में मच गया हड़कंप 48 घंटे में पुलिस ने ढूंढ के निकाला सही सलामत
भोपाल दिनांक 4 जनवरी 2020 की दोपहर को थाना अशोका गार्डन क्षेत्र से चार नाबालिक लडकिया हुई थी घर से फरार परिवार ने शाम को क्षेत्रीय थाना को किया सूचित थाना प्रभारी ने तत्काल घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी
24 घण्टे बाद मोबाइल की लोकेशन मिली झांसी सोमवार को सुबह थाना प्रभारी उमेश यादव ने तत्काल टीम को झांसी रवाना किया झांसी में चाइल्ड लाइन ओर आर पी एफ की मदद से चारो लड़कियों को सकुशल बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया
थाना प्रभारी ने बताया कि अपने परिवार से कहा सुनी होने से घर छोड़कर चली गई थी जिनमे दो सगी बहने है एवं दो अलग अलग है चारो लड़किया एक ही स्कूल में पड़ती है घर से चारो लडकिया 50 रु लेकर गई थी
लड़कियों को सकुशल बरामदगीं में थाना प्रभारी उमेश यादव , सब इंस्पेक्टर पवन सेन ओर उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
पत्रकार राजेश आर्य भोपाल