भोपाल: पुलिस द्वारा 20 हज़ार इनामी शातिर लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में:

थाना हनुमानगंज पुलिस को मिली सफलता, झपट्टा मार लुटेरे गिरफ्तार राह चलते लोगो से मोबाईल छीन करते थे वारदात:


भोपाल थाना प्रभारी हनुमानगंज  महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा आरोपियो की धरपकड करने मुखबिर  सूचना पर ,वारदात को अंजाम देने  वाले आरोपियो की पल्सर का सीसीटीव्ही फुटेज में देखे गये रजिस्ट्रेश न नंबर के आधार पर लगातार कडी जोडते हुए प्रकरण के आरोपी को पप्पू उर्फ मोहम्मद शाहिल उम्र 22 साल निवासी हम्माल कालोनी करोंद भोपाल के रूप में पहचानाकी गई आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम आरोपी के निवास पते पर रवाना की गई आरोपी दस्तयाब होने पर वारदातो के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर आरोपी पप्पू ने अपने साथी आमिर खान पिता कमर खान उम्र 20 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी भोपाल के साथ मिलकर घटना-वारदात को अंजाम देना  स्वीकार किया आरोपी से मोबाइल ,पल्सर मोटरसाइकिल जिसे वारदात को अंजाम  देते थे दिनों जप्त कर लिए गए है
आप को बात दे कि 
दिनांक 24.01.20 को थाना हनुमानगंज क्षेत्र अंर्न्तगत मंडी गेट हमीदिया रोड पर मो.सा. पल्सर में बैठे लडको द्वारा फरियादी अजय शर्मा निवासी चन्द्र नगर ग्वालियर का हाथ में रखा मोबाईल छीनने व विरोध करने पर धक्का मारकर गिराने पर से थाना हनुमानगंज में अप.क्र. 87/20 धारा 394 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
आरोपियो का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपियो ने बताया कि हम दोनो ने मिलकर शहर में अलग-2 स्थानो पर कई घटनाओ को अंजमा दिया है, वारदात करने के उपरांत छीने हुए मोबाईल सस्ते दाम में बेचने की बात स्वीकारी है, उक्त दोनो आरोपियो को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है  प्रकरण में आरोपियो से मोबाईल खरीदारो की तलाश की जा रही है 


पत्रकार राजेश आर्य 


 


Popular posts
दिल्ली के कोरोना क्वारैंटाइन सेंटर में जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी, मेडिकल स्टाफ पर थूक फेंका; केस दर्ज
दिल्ली के मोहल्लों में फल-सब्जी बेचने वालों के आधार कार्ड चेक हो रहे, मुस्लिम मिले तो उन्हें भगा दिया जाता है
सस्ते दाम पर गाड़ी दिलाने के नाम पर की ठगी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Image
भोपालःशराब की दुकान खुलने से चल रहा विवाद स्कूल, कॉलेज जे छात्र छात्रयो को हो रही परेशानी
Image
भोपाल: डॉ.चंद्र बहादुर दांगी द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु पुलिस योद्धा को दी महत्वपूर्ण जानकारी
Image