भोपाल:पिपलानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन वाहन चोरो से चोरी की 13 मोटर साईकल बरामद:-  

 
पुलिस ने तीन वाहन चोरो को किया गिरफ्तार, एक की तलाश ,आरोपियों से 8लाख कीमत मशरूकाका की जप्त,  फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते थे गाड़िया


भोपाल  थाना पिपलानी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना पर तीन आरोपी उमेश पटेल, गजेन्द्र पटेल , कृष्णा मिश्रा,को गिरफ्तार कर कुल 12 मोटर साईकल जप्त की गई आरोपीयो से पूछताछ पर आरोपियो द्वारा बताया गया कि भोपाल शहर के अलग अलग क्षेत्रो से गैंग के मुख्य सरगना अनूप मिश्रा के साथ मिलकर मोटर साईकिले चोरी की गई थी और चोरी की गई मोटर साईकल की हूबहू कलर व कम्पनी की गाडियो की आर.टी.ओ. की साईड से सर्च कर उनके नम्बर प्लेट बदल देते थे और आर.सी कार्ड में  उल्लेखित नाम व पता देखकर उसी नाम पते का रजिस्ट्रेशन आर.टी.ओ. साईड से निकालकर उसी नाम पते का फर्जी आधार कार्ड ओर पेन कार्ड गाडी बेचने के इरादे से बनाते थे ।आरोपियानो के कब्जे से 3 फर्जी आधार कार्ड, 2 फर्जी पेन कार्ड, 01 निर्वाचन आयोग का बोटर कार्ड  (जिन सभी पर इनकी गैंग के मुख्य आरोपी अनूप मिश्रा की फोटो लगी है)तथा 6 फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड  जिनको आरोपियों द्वारा वाहन बेचने के इरादे से बनाये गये है, आरोपियों से जप्त कुल मशरूका 8,लाख रुपये के करीब बताई जा रही है आरोपियों से मोटर साईकल 01 थाना रातिबड,01 थाना कमला नगर तथा अन्य स्थानो से 02 मोटर साईकल तथा थाना पिपलानी की 09 चोरी गई मोटर साईकल बरामद की गई है । आरोपियो द्वारा फर्जी दस्तावेज उक्त मोटर साईकिलो को बेचने के इरादे से बनाये गये थे आरोपियानो का उक्त कृत्य धारा 420,467,468,471,482,379,34 भादवि धारा 41(1-4)जा.फौ.में गिरफ्तारी किया गया । 
उक्त टीम को उप पुलिस महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल द्वारा नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम -


(1) उमेश पटेल पिता चन्द्रबली पटेल उम्र 21 साल निवासी म.नं.22 गुप्ता कालोनी आनंद नगर भोपाल स्थाई ग्राम देवहटा थान गढ जिला रीवा।


(2) गजेन्द्र पटेल पिता उमा प्रसाद पटेल उम्र 20 साल निवासी 72 शिव नगर  आनंद नगर भोपाल स्थाई पता ग्राम मैदानी तह.चुरहटा जिला रीवा।


(3) कृष्णा मिश्रा पिता राजलंलन मिश्रा उम्र 20 साल निवासी जे.के.रोड दुर्गेश बिहार भोपाल स्थाई पता ग्राम मैदानी तह.चुरहटा जिला रीवा।
  
फरार आरोपी:-
 
(1) वाहन चोर गैंग का मुख्य आरोपी अनूप मिश्रा पिता राजलंलन मिश्रा उम्र 22 साल निवासी जे.के.रोड दुर्गेश बिहार भोपाल स्थाई पता ग्राम मैदानी तह.चुरहटा जिला रीवा ।


पत्रकार राजेश आर्य


Popular posts
दिल्ली के कोरोना क्वारैंटाइन सेंटर में जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी, मेडिकल स्टाफ पर थूक फेंका; केस दर्ज
दिल्ली के मोहल्लों में फल-सब्जी बेचने वालों के आधार कार्ड चेक हो रहे, मुस्लिम मिले तो उन्हें भगा दिया जाता है
सस्ते दाम पर गाड़ी दिलाने के नाम पर की ठगी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Image
भोपालःशराब की दुकान खुलने से चल रहा विवाद स्कूल, कॉलेज जे छात्र छात्रयो को हो रही परेशानी
Image
भोपाल: डॉ.चंद्र बहादुर दांगी द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु पुलिस योद्धा को दी महत्वपूर्ण जानकारी
Image