ट्रक चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच की बडी कार्यवाही
3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने की कार्यवाही बताया कि चोर भोपाल और कई अन्य जगहों से ये लोग ट्रक चुराते थे फिर उन्हें अपने मिलने वालों के फार्म हाउस पे उनके पार्ट्स अलग अलग करके बेच देते थे कुछ पार्ट्स इन्होंने कबाड़खाने में ओर एक फैक्ट्री में भी बेचा है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है अभी तक कि पूछताछ में तीन आरोपियों से लगभग 20 लाख के पार्ट्स जप्त कर लिए है अभी पूछताछ में ओर भी चोरियो के खुलासे होने की संभावना है तीनो आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल से गिरफ्त किया है आरोपियों के खिलाफ कई अन्य थानो में मामले दर्ज हैपकड़े गए आरोपियों के नाम
1दानिश पिता यूनुस
2 राजा उर्फ आमिर पिता नसीम
3 शाकिर पिता कबीर
पत्रकार, राजेश आर्य