भोपाल राजधानी में 37 लाख हवाला का पैसा के साथ एक शख्स को किया गिरफ्ता, मामले में निकल सकते है गुजरात से जुड़े कई कनेक्शन
भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने दीपक सिंह चाबड़ा पिता विजय सिंह चावड़ा उम्र 23 साल निवासी ग्राम कड़ा थाना बिसनगर जिला मेहसाना अहमदाबाद गुजरात हाल धर्मेन्द्र प्रजापति उर्फ पिंटू का मकान माचना कालोनी 06 नंबर स्टॉप हबीबगंज भोपाल का बताया।उक्त व्यक्ति को 37 लाख के हवाला के पैसे के साथ हमीदिया रोड पर किया गिरफ्तार ,मोपेड स्कूटर की डिग्गी में छिपा रखे थेआरोपी ने पैसे ,मामला गुजरात से जुड़ा हुआ है आरोपी के बातये अनुसार वह गुजरात की कंपनी में काम करता है ,कंपनी के बात राह है पैसे जिस का वह हिसाब किताब नही बता पा रहा है पुलिस मामले के जानकारी में जुटी हुई है किस संधर्भ में आये थे पैसे, किसे इसकी डिलेवरी देना थी कहा कहा अरोपिय के कनेक्शन है और अन्य थानों से भी जुटायी जा रही है आरोपी के रिकार्ड की जानकारी क्राइम ब्रांच मामले की जांच में लगी हुई है
पत्रकार राजेश आर्य