फर्जी  दस्तावेज के आधार पर शासकीय मेडिकल कॉलेज में लिया दाखिला:


भोपाल व्यापम में फ़र्जी  प्रमाण पत्र पीएमटी परीक्षाओ के माध्यम से शासकीय मेडिकल कालेजो में प्रवेस प्राप्त करने वाले तीन आरोपी को एस टी एफ टीम ने किया पर्दा फार्श



सीमा पटेल पीएमटी परीक्षा 2004 
विकास अग्रवाल पीएमटी परीक्षा 2005 
सीताराम शर्मा पीएमटी परीक्षा 2009 है 
उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी है 
 व्यापाम की लंबित शिकायत जाँच के दौरान पाए गए कूटरचित मूल निवासी प्रमाण पत्र के आधार  पर वयापाम द्वारा आयोजित पीएमटी परीक्षाओ के माध्यम से शासकीय मेडिकल कालेजो में प्रवेस प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी एवं अन्य के विरुद्ध एस टी एफ द्वारा अपराध पंजीबद्ध हुए उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी है 
वयापाम घोटाले की जांच माननीय सरवोच्च न्यालय द्वारा जुलाई 2015 में सी बी आई को सुपुर्द की थी 
ग्रह मंत्री ने सितंबर 2019 को उन्ही शिकायतों को जांच के आदेश दिए थे जिसमें तीन अलग अलग शिकायतों में तीन लोगों के मूल निवासी प्रमाण पत्र फ़र्ज़ी पाय गए
 जिसमे तीनो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग प्रकरण पंजीबद्ध किये गए 





पत्रकार, राजेश आर्य


Popular posts
दिल्ली के कोरोना क्वारैंटाइन सेंटर में जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी, मेडिकल स्टाफ पर थूक फेंका; केस दर्ज
दिल्ली के मोहल्लों में फल-सब्जी बेचने वालों के आधार कार्ड चेक हो रहे, मुस्लिम मिले तो उन्हें भगा दिया जाता है
सस्ते दाम पर गाड़ी दिलाने के नाम पर की ठगी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Image
भोपालःशराब की दुकान खुलने से चल रहा विवाद स्कूल, कॉलेज जे छात्र छात्रयो को हो रही परेशानी
Image
भोपाल: डॉ.चंद्र बहादुर दांगी द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु पुलिस योद्धा को दी महत्वपूर्ण जानकारी
Image