भोपाल व्यापम में फ़र्जी प्रमाण पत्र पीएमटी परीक्षाओ के माध्यम से शासकीय मेडिकल कालेजो में प्रवेस प्राप्त करने वाले तीन आरोपी को एस टी एफ टीम ने किया पर्दा फार्श
सीमा पटेल पीएमटी परीक्षा 2004
विकास अग्रवाल पीएमटी परीक्षा 2005
सीताराम शर्मा पीएमटी परीक्षा 2009 है
उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी है
व्यापाम की लंबित शिकायत जाँच के दौरान पाए गए कूटरचित मूल निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर वयापाम द्वारा आयोजित पीएमटी परीक्षाओ के माध्यम से शासकीय मेडिकल कालेजो में प्रवेस प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी एवं अन्य के विरुद्ध एस टी एफ द्वारा अपराध पंजीबद्ध हुए उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी है
वयापाम घोटाले की जांच माननीय सरवोच्च न्यालय द्वारा जुलाई 2015 में सी बी आई को सुपुर्द की थी
ग्रह मंत्री ने सितंबर 2019 को उन्ही शिकायतों को जांच के आदेश दिए थे जिसमें तीन अलग अलग शिकायतों में तीन लोगों के मूल निवासी प्रमाण पत्र फ़र्ज़ी पाय गए
जिसमे तीनो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग प्रकरण पंजीबद्ध किये गए
पत्रकार, राजेश आर्य