भोपाल पिपलानी थाना क्षेत्र सतनामी नगर मैं बिक रहे गांजे के साथ क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को उसके घर के सामने से धार दबोच
आरोपी शोएब उर्फ शोबे पिता जावेद हसन उम्र 28 साल म,न.205 गली न०16 सतनामी नगर पिपलानी भोपाल का है आरोपी गाँजे का फुटकर बिक्रेता है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सतनामी नगर में गली नंबर 16 में एक व्यक्ति गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर 50 ₹50 रुपये में गंजेडीयो को बेचता है अभी वह अपने घर के सामने कुर्सी लगाकर एक झोला लेकर बैठा है पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर धर दबोचा और उसके पास से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें बताया कि वह तस्करों से 4 या 5 हज़ार रु किलो के हिसाब से गांजा खरीदता है जैसा सौदा हो जाए वैसा भुगतान तस्करों को कर देता है वह किसी भी तस्कर का नाम नहीं जानता केवल उनके मोबाइल नंबर होते हैं मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उनके द्वारा बिना नंबर की गाड़ी से मांग और खपत के अनुसार माल भेज देता है आरोपी एक मुश्त गाँजे की 50-50 रुपये की पुड़िया बनाकर बेचता है यदि कोई थोक ग्राहक मिल जाए तो उसे 20 हज़ार रु किलो बेच देता है आरोपी से गांजा लाने वाले जाने की तरीके एवं उड़ीसा के बड़े तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है पूछताछ के आधार पर बड़े तस्करों की धड़पकड़ की कार्रवाई की जाएगी आरोपी पूर्व से अपराधों में लिप्त आधा दर्जन से ज्यादा मामले थाना पिपलानी में आरोपी के विरुद्ध पंजीवृद्ध है आरोपी के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी के खिलाफ एन.डी. पी.एस. एक्ट अ. क्र204/19 धारा 8/20 धारओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है