भोपाल टीला थाना अंतर्गत एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया था नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार जिसमें 1 साल से फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,बाकी 12 लोगों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है
एक वर्ष पूर्व से फरार आरोपी सनी गुप्ता पिता राजेश गुप्ता उम्र 25 साल निवासी न्यू रामनगर अधरताल जिला जबलपुर का है जो कि नाबलिक से रेप केस में फरार चल रहा था पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी की तलाश के लिए हर सम्भब प्रयास किये जा रहे थे जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक( उत्तर क्षेत्र) एक हज़ार का इनाम घोषित था जिसे जबलपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज 25/12/19 को पकड़ा गया जिसपे अपराध क्रम 29/18 धारा 363,366,366ए365,370(4)776(3)376(da),120B भादवि व 5/6पोक्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे काल 26/1/19 को न्यालय के समक्ष पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा इसमे पूर्व प्रकरण में 12 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है