शहर की गति विधियों को देखते हुए कलेक्टर तरुण पिन्थोले ने लगाई धारा 144 ,किसी भी प्रकार का प्रदर्शन या जलसे पर रोक उलंघन करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी वैधानिक कार्यवाही
भोपाल शहर में धारा 144 लगी भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोडे ने किए आदेश जारी इसी प्रावधान में
भोपाल DIG इरशाद वली ने बताया कि जो भी इसका उलंघन करेगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी शहर में किसी तरह का कोई जलसा य विरोध प्रदर्शन नही हो सकेगा न ही कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक मेसेज य भड़काऊ वीडियो अपलोड कर सकेगा यदि कोई इस तरह का कृत्य करते पकड़ा गया तो तुरंत उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है जहाँ पुलिज़ के वयापक इंतज़ाम किये गए है