भोपाल नगर निगम द्वारा बड़े तालाब पर दुबई की तर्ज पर बनाया गया वॉटर म्यूजिक फाउन्टेन का होगा शुभारंभ, रविवार से होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किया जाएगा सोमवार शाम 6 बजे बडे तालाब पर बने म्यूजिकल फाउन्टेन का शुभारंभ । जहाँ शहरो को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं भोपाल राजधानी चल रही है दुबई की नक्शे कदम पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए नगर निगम ने पूरी की अपनी तैयारी 8 करोड़ की लागत स्व तैयार हुआ है फाउंटेन।दुबई की तर्ज पर वॉटर शो होंगे आयोजित।वहीं अलगे रविवार से बड़ी झील पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम।गांधी जी के जीवन पर आधारित फिल्म भी होगी प्रदर्शित