भोपाल ग्रामीण क्षेत्र नजीराबाद थाना के अंतर्गत नकली नोट छापने वाली गैंग पुलिस की गिरफ्त में,आरोपियों के पास से ₹65,000 के नकली नोट पुलिस ने किये बरामद आरोपी नकली नोटों को ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में चलाते थे
आरोपी मनोज चौहान द्वारा जाली नोट हाट बाजार में बेचने की बात संज्ञान में आयी आरोपी मनोज के कब्जे से 12 नग दो-दो सौ के नोट जप्त किए गए परत दर परत छानबीन कर आरोपी मनोज द्वारा नकली नोट बनाने एवं बेचने के संबंध में जो राज़ सामने आया तथा मनोज के इंट्रोग्रेशन से इंदौर निवासी अनीश कौरव उर्फ सिकंदर सरगना की तलाश होशंगाबाद एवं इंदौर अलग अलग टीम बनाकर की गई आरोपी सरगना नकली नोट बनाने वाले अनीश कौरव उर्फ सिकंदर को इंदौर स्थित उसके किराए के मकान से मय प्रिंट एवं नकली नोट बनाने की सामग्री सहित पकड़ा गया उसके पास से नकली नोट 500 के 90 नग ₹45000 तथा 200 के ₹20000 कुल ₹65000 कि नकली नोट जप्त किए गए सरगना अनीस रातो रात अमीर बनना चाहता था तथा फिल्मो से प्ररित होकर एव यु-ट्यूब पर विडियो देख कर नकली नोट बनना सिखा था सरगना के अन्य साथी राजू सिरसागर निवासी इंदौर ने पूछताछ के दौरान बताया कि अनीस से पहले भी नकली नोट लेकर दूसरे राज्य में चलाए है राजू से दो सौ के नकली नो के 40 हजार बरमात किये गए साथी अजय नाथ निवासी इंदौर सौ के दस नकली नोट जप्त किये सरगना द्वारा अपनी गैंग के लोगों से नकली नोट को बाजार में चलाने के लिए ग्रामीण हाट बाजारों एवं ग्रामीण क्षेत्र को चुना जाता था यहां पर नकली नोटों के बारे में लोगों को जागरूकता कम रहती है सरगना के एक अन्य साथी नकली नोट को हाट बाजार में चलाने वाले संदेही जामनेर निवासी राहुल की तलाश की जा रही है बाकी आरोपी पुलिस की पकड़ में है आरोपियों पर मुकदमा पंजीवर्ध कर लिया गया है और इस गैंग से जुड़े लोगों की तलाश जारी है
रिपोर्टर राजेश आर्य