भोपाल में राष्ट्रीय जमीअत उलमा हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भोपाल मुफ़्ती नेतृत्व में NRC.CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया सिख समुदाय ने भी किया समर्थन
राजधानी में CAA.NRC को लेकर राष्ट्रीय जमीअत उलमा हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भोपाल मुफ़्ती के नेतृत्व में भोपाल की आवाम ने लाखों की संख्या में एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से किया विरोध प्रदर्शन, राजधानी में धारा 144 के चलते जो प्रदर्शन इक़वाल मैदान में होना था वह विरोध प्रदर्शन तर्जुमे वाली मस्जिद में किया गया जिसमे सिख समुदाय मुस्लिम समुदाय एवं sc,st के लोगो ने साथ मिल कर CAA,NRC का किया विरोध ,जिसमें काफी संख्या में लोग ने मिलकल जय भीम, सत श्री अकाल के नारे लगाए गए एकता का संदेश देते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया
पत्रकार राजेश आर्य