भोपाल में फिर लगे 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे, NRC और CAA का विरोध जारी
गौहर महल से लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ ताज उल मसाजिद तक निकाला पैदल मार्च जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे महिलाओं ने भी किया विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया मार्च भीम आर्मी ने भी लिया रैली में भाग
भोपाल। जॉइंट एक्शन कमेटी ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ गौहर महल से लेकर ताज उल मसजिद की सीढ़ियों तक पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें करीब 5 से 7 हज़ार लोग शामिल हुए। इंक़लाब ज़िन्दाबाद ,हम सब एक है के ज़ोरदार नारे लगाए गए ,जिसमे महिलायों ने भी ज़ोरो शोरो से विरोध प्रदर्शन किया ,बता दें कि, प्रोटेस्ट जॉइंट एक्शन कमेटी के एग्जेक्युटिव मेंबर ऐनुल यकीन के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया है। स्टूडेंट एक्टिविस्ट मोहसिन खान, सैयद आसिम हसन, भीम आर्मी से रजनी जी प्रदेश महासचिव , एवम अन्य संगठन द्वारा मिलकर ये प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया , विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद लोगों ने भोपाल पुलिस जिंदाबाद के भी नारे लगाएI अंत में हाथ मिलाकर सद्भावना जाहिर की
पत्रकार ,राजेश आर्य