भोपाल
भोपाल इक़वाल मैदान में नागरिक संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस एवं कॉलेज छात्रों ने हजारों की संख्या में मिलकर किया विरोध प्रदर्शन
जहां एनआरसी , कैब के बिल को लेकर पूरे देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं वहीं भोपाल इकबाल मैदान में कांग्रेस एवं छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया वही जामिया के छात्रों ने भी हिस्सा लिया वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, शायर इमरान प्रतापगढ़ी विधायक आरिफ मसूद नीमच को साझा करते हुए अपनी बात रखी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हम सब हिन्दू मुस्लिम सब एक है संविधान को मानने वाले nrc को नही मानेंगे बोले नागरिता सार्टिफिकेट मेरा पास भी नही है मेरे पास जमीन के कागज़ है बीजेपी के रही है दादा परदादा का सार्टिफिकेट लाये पहले हमें अमित शाह सार्टिफिकेट दे तुम कहते थे घर घर मोदी अब मोदी घर घर पहुंच रहा है वही नोट बंदी के समय 1करोड़ पर 32 लाख की कमीशन अमित शाह ने खाई उनके लोगो ने 32 पर्सेंट वपर पुराने नोट बदले, गुजरात की कॉरपोरेशान बैंक अमित शाह की है में आखरी दम तक हिन्दू मुस्लिम के लिए लड़ूंगा
शायर इमरान प्रतापगढ़ी मेरी पिछली चार राते ऐसी गुजरी है पूरी पूरी रात में दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने 6 घण्टे नारा लगता रहा मेरे कानों में जामिया के बच्चों की चीखें है मेने देखा है उनपर लाठीया बरसते हुए जिस नागरिको ने नरेंद्र मोदी को पी एम बनाया उन्ही नागरिको से पूछ रहे है कि प्रमाण लाओ कि तुम इस देश के नागरिक हो सत्ता के नशे में सूर्य सरकार लोगों से उसका प्रमाण मांग रही थी वही शायराना अंदाज़ में कहा कि में अमित शाह और मोदी को बस इतना कहना चाहता हु की ,,न तेरा है ना मेरा है ये हिन्दुस्तान सब का है,, नही समझी गई बात तो नुकसान सब के है,,जिसमे मिल गई दुनिया वह दिख लायी नही देती ,,माह सागर बनाने में अहसान सब का है,,
रिपोर्टर राजेश आर्य