सनसनी खेज वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरी गैंग का भंडाफोड़


भोपाल
 थाना जहांगीराबाद  पुलिस द्वारा शातिर  लुटेरी गैंग का किया पर्दाफाश, लुटेरों को धर दबोचा,4 लूट 3 चोरी के मामले आय सामने 


थाना जहांगीरबाद के हाथ लगी  बड़ी सफलता शहर में  चोरी व लूट जैसे अपराधों के चलते  विभिन्न इलाकों से  हो रही चोरी व लूट की सी.सी.टी.वी फुटेज  प्राप्त कर पुलिस धड़ पकड़ में  तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया या है आरोपी
(1.)ज़ुवेर पिता महफ़ूज़ खान उम्र 19 नि० क्वार्टर नं 1 फायर ब्रिगेड बोगदा (2) अजीम पिता नसीम मेवाती उम्र 22 नि० म. नं. 8 गली नं. 2 मुरारजी नगर ऐशबाग
(3) सोहेल पिता साकिर उम्र 20 नि०म. नं.6 गली नं.2 मुरारजी नगर ऐशबाग, जिन से लूट व चोरी के कुल 7 मोबाइल, लूट में इस्तेमाल एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल ,एक एक्सेस स्कूटी को जप्त किया गया है तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जहांगीराबाद थाने में  आरोपियों के खिलाफ प्रकरण  दर्ज कर लिया गया है आरोपी पूर्व से रिकॉर्ड शुदा है इनके खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज है


उपमहानिरीक्षक इरशाद वली के मार्गदर्शन में शहर में अपराधों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत  एक टीम   गठित की गई है की पूरे  तरीके से अपराधों पर लगाम कसी जा सके टीम द्वारा सराहनीय कार्य  कि सहारण करते हुए   उपमहानिरीक्षक  द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है


Popular posts
दिल्ली के कोरोना क्वारैंटाइन सेंटर में जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी, मेडिकल स्टाफ पर थूक फेंका; केस दर्ज
दिल्ली के मोहल्लों में फल-सब्जी बेचने वालों के आधार कार्ड चेक हो रहे, मुस्लिम मिले तो उन्हें भगा दिया जाता है
सस्ते दाम पर गाड़ी दिलाने के नाम पर की ठगी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Image
भोपालःशराब की दुकान खुलने से चल रहा विवाद स्कूल, कॉलेज जे छात्र छात्रयो को हो रही परेशानी
Image
भोपाल: डॉ.चंद्र बहादुर दांगी द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु पुलिस योद्धा को दी महत्वपूर्ण जानकारी
Image