फर्जी राशन कार्ड पर होगा शिकंजा खबर को विस्तार से देखने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करे

 


 


 


 


भोपाल : 17 नवबंर 2019


 जिले में कुल 1645 सत्यापन दलों को राशन मित्र एप से सत्यापन का प्रशिक्षण दिया गया है।गठित  इन दलों में से प्रत्येक दल में 2 सदस्य सम्मिलित हैं इन दलों में से 310 दलों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान अधिकारी श्री कुलेश्वर भोगल के द्वारा एम राशन मित्र एप से पात्र परिवारों की जानकारी फीड करना तथा पात्र परिवारों के सत्यापन फॉर्म संपूर्ण जानकारी फीड करने के बारे में विस्तार से बताया गया । 
सभी दलों के द्वारा 21 नवंबर 2019 से पात्र परिवारों के सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया जाना है जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमति ज्योति शाह ने बताया कि सत्यापन फॉर्म में परिवार के मुखिया, परिवार के सदस्यों के आधार नंबर, समग्र आईडी, नवीन सदस्य जोड़ने की जानकारी जैसे कच्चा पक्का मकान, दो पहिया वाहन तथा जिस श्रेणी में सत्यापित है उस श्रेणी का प्रमाण पत्र आदि जानकारी  सत्यापित की जाएगी। यही जानकारी राशन मित्र में भी कच्चा पक्का मकान तथा प्रमाण पत्रों फोटो खींचकर स्कैन की जाएगी। सत्यापन कार्य पूर्ण होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद कार्यालय हुजूर एवं बैरसिया तथा जिले में भोपाल नगर में संबंधित अनुभाग अधिकारी के कार्यालय में दावा आपत्ति हेतु फॉर्म जमा करवाए जाएंगे ।
इसके पश्चात संबंधित अनुभाग अधिकारियों द्वारा दावा आपत्तियों का निराकरण कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार किया जाएगा।
इस कार्य हेतु 10 सत्यापन दलों पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है जो कि सत्यापन दल द्वारा किए गए कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे।
जिला भोपाल में अनुभाग हुजूर, ब्लॉक फंदा में पात्र परिवार सत्यापन प्रशिक्षण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान अधिकारी श्री कुलेश  अनुभाग अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक  विभाग के अमले उपस्थिति में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
अनुभाग हुजूर 18 नवंबर 2019 को अनुभाग बैरसिया जनपद कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 19 एवं 20 नवंबर 2019 को नगर निगम भोपाल के समस्त 19 जोन के समस्त वार्ड प्रभारियों टैक्स कलेक्टर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का  प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार भोपाल में आयोजित है।               


Popular posts
दिल्ली के कोरोना क्वारैंटाइन सेंटर में जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी, मेडिकल स्टाफ पर थूक फेंका; केस दर्ज
दिल्ली के मोहल्लों में फल-सब्जी बेचने वालों के आधार कार्ड चेक हो रहे, मुस्लिम मिले तो उन्हें भगा दिया जाता है
सस्ते दाम पर गाड़ी दिलाने के नाम पर की ठगी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Image
भोपालःशराब की दुकान खुलने से चल रहा विवाद स्कूल, कॉलेज जे छात्र छात्रयो को हो रही परेशानी
Image
भोपाल: डॉ.चंद्र बहादुर दांगी द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु पुलिस योद्धा को दी महत्वपूर्ण जानकारी
Image