भोपाल खबर
संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़)
वियो : जहाँ स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को लेकर शहरों में मुहिम चलाई जा रही है वहीं रहवासी इलाकों स्कूलों के आसपास धड़ल्ले से चल रहा है मांस का व्यापार
एंकर: संत हिरदाराम नगर के नवयुवक रोड पर एक के बाद एक नॉनवेज मांस की दुकानें खुल रही है सड़क पर हो रही गंदगी और खुले में बेचा जा रहा है मांस के कारण उस स्कूल के छात्र एवं राहबसियो का निकलना दुर्लभ बना हुआ है आसपास के दुकानदार भी दुर्गंध से परेशान है गंदगी के चलते नहीं आ रहे ग्राहक शासन सो रहा है चैन की नींद नहीं हो रही नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही
नवयुवक सभा एवं स्कूल ट्रस्ट ने लगाई कार्यवाही की गुहार
नवयुवक सभा एवं ट्रस्ट शहीद हेमू कलानी एजुकेशन सोसायटी के हेड महेश दयारवानी ने इस संबंध में नगर निगम प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है नगर निगम प्रशासन को कार्यवाही हेतु आवेदन लिखा वही कलेक्टर एवं नगर निगम की शिकायत पर( ए .एच. ओ )ने कहा की चेतावनी दे दी गई है हटा दी जाएंगी मांस की दुकानें फिलहाल आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा है
रिपोर्टर, राजेश आर्य