*राजहंस होटल पर छापेमार कार्यवाही*
*कैडबरी गिफ्ट पैक के भी नमूने जांच के लिए भेजे*
भोपाल : 15 अक्टूबर 2019
दीपावली त्यौहार पर शहरवासियों को शुद्ध सामान मिले यह निर्देश कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे ने दिये है उन्होंने खाद्य विभाग को स्पष्ट आदेश दिए है कि खाद्य और मिलावटी वस्तुओं की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाए । आज उपभोक्ता की शिकायत पर एम पी नगर स्थित राजहंस रेस्टॉरेंट से दाल, मसाले, तेल सहित 5 नमूने लिए गए । विभाग को शिक़ायत मिली थी कि राजहंस के खाने के पैकेट ऑनलाइन बुलाये गए थे, जिसमे दाल के अंदर इल्ली नुमा कीड़ा दिखाई दे रहा था। शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा टीम ने 20 मिनिट के अंदर कार्यवाही को अंजाम दिया।
एक अन्य दल ने शाहपुरा स्थित कैडबरी के स्टॉकिस्ट से दीपावली सेलिब्रेशन के गिफ्ट पैक के 3 नमूने लिए गए।
दीपावली पर्व के पूर्व विभाग की खाद्य पदार्थों की जाँच की कार्यवाही कलेक्टर के निर्देशन में लगातार की जा रही है ।विभाग के अधिकारियों का मानना है कि त्यौहार के पूर्व ही सभी मिठाई कारखानों, दुकानों, एजेंसी, की जाँच कर ली जाए । क्योंकि त्यौहार के दिन खाद्य कारोबारी अपना व्यवसाय कर सके । विभाग सभी खाद्य कारोबारियों से अपील करता है खाद्य पदार्थों के निर्माण में शुद्ध खाद्य सामग्रियों का ही उपयोग करें। पुरानी, दूषित खाद्य सामग्री का संग्रहण ना करे और ना ही विक्रय करे। मौके पर प्रतिबंधित, असुरक्षित खाद्य सामग्री पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा कानून और अन्य क़ानून अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जाएगी |