भोपाल ब्रेकिंग
राजधानी में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही जनजीवन हो रहा है अस्त व्यस्त वही बढ़ रहे हैं कड़ाके की ठंड के आसार इस बार पड़ सकती है लम्बी सर्दी
मूसला धार बारिश के चलते यहां जन -जीवन हो रहा है अस्त- व्यस्त तेज़ हवा के साथ हो रही है मूसल धार बारिश ऐसा प्रतीत हो रहा कि सावन का महीना लौट आया है या कहे कि सर्दी दे रही है अपनी जबरदस्त दस्ताख़ लोगो को डर है शहर कही कश्मीर न बन जाये आज से ही निकलने पड़ सकते है पुराने गर्म कपड़े नये कपड़ो की भी खरदारी चालू बारिश को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड
रिपोर्टर, राजेश आर्य,,,, ✍🏻