भोपाल ख़बर
दुर्गा विसर्जन को लेकर शासन और प्रशासन ने पुख्ता किए इंतजाम समिति के लोगों को खुद से विसर्जन करने की नहीं है अनुमति पानी के समीप जाने पर लगाया प्रतिबंध
मां दुर्गा का विसर्जन का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी जोरों शोरों से राजधानी में मनाया जा रहा है श्रद्धालु ढोल ताशा और डीजे के साथ नाचते गाते एवं जयकारों के साथ विसर्जन घाट पहुंच रहे हैं वहीं शासन और प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम रखे गए हैं आपको बता दें कि हाल ही में हुई गणेश विसर्जन के समय जो घटना घटित हुई थी जिसमें नाव के पलटने से 11 लोगों की डूबने के कारण मृत्यु हो गई थी उस घटना के बाद शासन प्रशासन सक्रिय हो गया और सुरक्षा इंतजाम को कड़ा कर दिया गया है श्रद्धालुओं को घाट के समीप जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है वही पूरी जिम्मेदारी से श्रद्धा भाव के साथ क्रेन द्वारा निगम कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी की देखरेख में विसर्जन किया जा रहा है
भोपाल एडीएम वंदना शर्मा का कहना है कि सभी घाटों पर क्रेन द्वारा विसर्जन किया जा रहा है और सभी कर्मचारियों के आठ 8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है जो कड़ी निगरानी रख सकें कोई भी व्यक्ति जो विसर्जन के लिए आए उसकी पानी तक पहुंच ना बन सके इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जा रहा है
एडीजी भोपाल डीसी सागर ने कहा की श्रद्धालु के पूरे भावना का सम्मान करते हुए भावना पूर्व से माता रानी का विसर्जन किया जा रहा है सभी कार्य सफलतापूर्वक हो रहे हैं और इस कार्य में जितनी भी विभाग है वह अपना अपना 100% योगदान दे रहे हैं जनता का भी सहयोग भरपूर मिल रहा है
विद्युत विभाग सहायक यंत्री संजय सिंह चंदेल ने बताया कि हमने सुविधा के लिए तीन सर्विस स्टेशन से अलग-अलग सप्लाई की गई है किसी कारण वर्ष एक सप्लाई बंद होती है तो दूसरी सप्लाई का उपयोग किया जा सके उसके अलावा हमने जनरेटर का भी इंतजाम रखा गया है जगह-जगह हैलोजन लगाई गई हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े और 24 घंटे हमारा स्टाफ तैनात है हर समस्या से जूझने के लिए
रिपोर्टर राजेश आर्य भोपाल