भोपाल:परवलिया पुलिस की अवैध शराब तस्करो पर लगातार कार्यवाही जारी

 



अवैध शराब तस्कर चड़ रहे हैं परवलिया पुलिस के हत्थे


 


भोपाल;परवलिया पुलिस ने आज सुबह बाइक सवार से 1 पेटी अवैध शराब की जप्त तस्कर -प्रदीप सिलावट सिहोर की तरफ से बोरी में कंडे के साथ भरकर बाइक पर ला रहा था शराब मुखबिर की सूचना पर की गई कार्यवाही करते हुए थाना परवलिया ने शराब तस्कर को धर दबोचा तस्कर ,प्रदीप कई दिनों से कर रहा था शराब की तस्करी परवालिया थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रोबिन जैन के नेतृत्व में की जा रही लगातार कार्यवाई।